स्पीति घाटी-भरमौर में फटा बादल, जानिए कितना नुकसान हुआ…

काजा : हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई पर बसी शांत और सुंदर स्पीति घाटी के टिलूंग नाला और चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र के सेरकाओ नाला में मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। स्पीति घाटी में जहां दो गांवों के दर्जन के करीब घरों को नुकसान हुआ है, वहीं भरमौर में वाहन योग्य एक बड़ा पुल और आठ छोटे अस्थायी पुल और बर्बाद हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीति घाटी को मंगलवार दोपहर बाद तेज बारिश के चलते प्रकृति के रौद्र रूप का सामना करना पड़ा। टिलंूग नाले में बादल फटने और लगातार बारिश से घाटी की नदियों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ के कारण खुरीक पंचायत में काफी घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ लगते रागरिंक गांव के कुछ घरों को भी आपदा ने अपनी चपेट में लिया। टिलंूग नाले में बादल फटने के बाद जैसे ही पानी गांव की ओर आया, तो पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।

नाले में बादल फटने से चार जगह पर पानी पूरी तरह से विभाजित हो गया और पंचायत के कुछ गांवों के करीब दो दर्जन घरों को खासा नुकसान पहुंचा है। खुरीक पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार रांगरिक ने बताया कि टिलंूग नाले में बादल फटने के कारण से खासा नुकसान किसानों को पहुंचा है। करीब पांच से सात घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। यहां कई घरों के शौचालय बह गए और दो घर मलबे में दब गए हैं। नदी का जलस्तर अचानक बढऩे से काजा के समीपवर्ती गांवों की ओर भी अफरातफरी मच गई। नदी के तेज बहाव ने कई पुल व सडक़ों को नुकसान पहुंचाया है। रागंरिक गांव में 21 किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचा है। आलू और मटर की फसल तबाह हो गई है। प्रभावित गांवों के लोग अब मुख्य सडक़ से कट गए हैं, जिससे जरूरी सामानों की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही काजा प्रशासन की ओर से एसडीएम शिखा भी घटनास्थल पर पहुंचीं और देर शाम तक रास्ते खोलने से लेकर हर व्यवस्था को संभालती दिखीं। एसडीएम ने कहा कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावित परिवारों की मदद प्रशासन करने में जुटा है। जिन गांवों का संपर्क कटा है, उन्हें वैकल्पिक मार्ग से जोडऩे की कोशिश की जा रही है। आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा गया है। उधर, जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौबिया के सेरकाओ नाला के ऊपरी हिस्से में मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से आई बाढ़ में एक वाहन योग्य पुल समेत आठ छोटी पुलियां बह गईं। इससे जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। ग्राम पंचायत चौबिया की प्रधान कुमारी बाला ने बताया कि ऊपरी हिस्से में भेड़पालकों के आवागमन के लिए बनी अस्थायी पुलिया बह जाने की सूचना मिली है, जबकि सेरकाओ नाले पर वाहनों के लिए बने एक पुल को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि सेरकाओ नाले के ऊपरी हिस्से में बादल फटने से नाले में आई बाढ़ से वाहनों की आवाजाही के लिए बने अस्थायी पुल को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। वहीं एसडीएम अभिषेक मित्तल ने कहा कि नुकसान का पता लगाने के राजस्व विभाग को निर्देश दे दिए हैं। उधर, विधायक डा. जनक राज ने कहा कि सेरकाओ नाला के ऊपरी हिस्से में बादल फटने की सूचना मिली थी। प्रशासन को नुकसान का पता लगाने के निर्देश दे दिए हैं।

पर्यटकों को चेतावनी

स्पीति घाटी की ओर पर्यटकों की आवाजाही रहती है। वर्तमान हालात को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की जानकारी के बिना जोखिम न उठाएं। स्थानीय लोगों को भी नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

Share the news