स्वयंसेवी प्रज्ञा का गणतंत्र दिवस परेड शिविर कैंप 2024 के लिए हुआ चयन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

17 दिसंबर 2023

राजकीय महाविद्यालय सोलन स्वयंसेवीका प्रज्ञा जो की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं का चयन दिल्ली में होने जा गणतंत्र दिवस परेड शिविर कैंप 2024 के लिए हुआ है। महाविद्यालय के लिए यह एक गर्व का अवसर है। प्रज्ञा जो कि जिला शिमला तहसील ठियोग के बलसन क्षेत्र के एक साधारण परिवार की रहने वाली है, प्रज्ञा के पिता कपिल चौहान जो की एक किसान है तथा माता बिमला देवी एक साधारण गृहणी है। यह समय उनके लिए भी बहुत गर्व का है तथा वह भी बधाई के पात्र हैं सबसे पहले इनका चयन महाविद्यालय स्तर पर हुआ तत्पश्चात उन्होंने जिला स्तरीय तथा राज्य स्तर पर बिलासपुर में हुए शिविर में भाग लिया, वहां से उनका चयन 10 दिवसीय उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 के लिए हुआ यह शिविर 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हरियाणा फतेहाबाद में हुआ। यह भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय , नई दिल्ली के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया।

इस प्री रिपब्लिक डे कैंप में हरियाणा,दिल्ली,जम्मू कश्मीर लद्दाख, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया। जहां प्रज्ञा के साथ हिमाचल प्रदेश की और अन्य 25 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया तथा हिमाचल प्रदेश की कुल 26 स्वयंसेविकाओं में से केवल 4 स्वयंसेविकाओं का चयन दिल्ली रिपब्लिक डे कैंप 2024 के लिए हुआ चयन प्रक्रिया के दौरान स्वयंसेवियों से ड्रिल गतिविधियां वह परेड करवाई गई। इसके उपरांत स्वयंसेविकाओं से लोक संस्कृति संबंधी प्रश्न पूछे गए ,वह उनके सामान्य ज्ञान व कला को परखा गया। वहां भी अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर प्रज्ञा अपना चयन दिल्ली में होने जा रही रिपब्लिक डे परेड कैंप 2024 के लिए करवाने में सफल रही।

इसी के संदर्भ में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य “रीता शर्मा” तथा एनएसएस प्रभारी डॉक्टर प्रियंका मुल्तानी तथा डॉक्टर घनश्याम सोनी द्वारा प्रज्ञा को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई तथा बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्या रीता शर्मा द्वारा कहा गया कि यह केवल हमारे महाविद्यालय तथा प्रज्ञा के माता-पिता के लिए नहीं बल्कि पूरे सोलन क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। चयनीत स्वयंसेवीका प्रज्ञा द्वारा कहा गया कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वह आगे भी यह प्रयास करती रहेगी कि वह अपने माता-पिता अपने महाविद्यालय अपने जिला अपने राज्य का नाम रोशन करती रहे।

प्रज्ञा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता अपने दोस्तों और अपने कॉलेज के प्रभारी डॉक्टर प्रियंका मुल्तानी तथा डॉक्टर घनश्याम सोनी जी और प्रधानाचार्य रीता शर्मा जी को दिया। और साथ ही युवाओं को यह संदेश दिया कि जिंदगी में प्रयास करती रहिए मुश्किलें तो आती जाती रहती है। और अंत में उन्होंने कहा “अपने साहस अपनी काबिलियत अपनी ताकत को पहचानो, डटकर मुकाबला करो मुश्किलों का और कभी हार ना मानो”

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news