
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 मार्च 2023
ऊना पड़ोसी जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद ऊना प्रशासन ऊना भी सतर्क हो गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने जलशक्ति, स्वास्थ्य विभाग, एमसी और बीडीओ के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एडीसी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के समस्त पारंपरिक पेयजल स्रोतों और जल भंडारण टैंकों की नियमित साफ-सफाई करे। इसके साथ ही उनमें क्लोरीनेशन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पेयजल स्रोतों और पाइपलाइन से होने वाले रिसाव जांच करें।
एडीसी ने जिला के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे भी पेयजल टंकियों को ढककर रखें और उनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल जनित रोगों के उपचार से संबंधित अपनी पूरी तैयारी रखें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसी भी क्षेत्र में डायरिया के लक्षण पाए जाने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर भी सूचित कर सकता है।
एडीसी ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और पानी को उबाल कर पीएं ताकि जल जनित रोगों के संभावित खतरे से बचा जा सके। बैठक में जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद धीमान, प्रवीण कुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी ऊना रमनबीर चौहान, खंड विकास अधिकारी बंगाणा रमेश चंद, खंड विकास अधिकारी गगरेट ओम पाल डोगरा, खंड विकास अधिकारी अंब हरिचंद अत्री, खंड विकास अधिकारी हरोली अनिल व अन्य मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





