हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में आशीष शर्मा निर्वाचित घोषित

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

13 जुलाई 2024

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को 1571 मतों की बढ़त के साथ निर्वाचित घोषित किया गया है। शनिवार को यहां ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के परिसर में संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने चुनाव परिणाम घोषित किया।

भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को कुल 27,041 मत मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने 25,470 और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल ने 74 मत प्राप्त किए। जबकि, 198 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट न करके नोटा का बटन दबाया।

Share the news