हरिद्वार व गंगोत्री से पैदल कांवड़ लेकर कुनिहार पहुंचे कांवड़ियों का भव्य स्वागत।

कुनिहार:-
सावन मास में अलग अलग जत्थों में हरिद्वार व गंगोत्री से पैदल कांवड़ लेकर मंगलवार शाम को कुनिहार के कांवड़िए कुनिहार पहुंचे तो सिविल अस्पताल कुनिहार के पास कुनिहार वासियों ने इन कांवड़ियों का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। पूरा क्षेत्र भोले के जयकारों से गूंज उठा।लगभग 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कुनिहार के रूपेश शर्मा ने 61 लीटर की कांवड़ अपने कंधो पर उठाकर हरिद्वार से कुनिहार पहुंचाई। गोर रहे कि रूपेश शर्मा पिछले वर्ष 51 लीटर की कांवड़ लेकर आए थे रूपेश की भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था है यह 15 सदस्यीय दल 10 जुलाई को कुनिहार से निकला था जो 22 जुलाई की शाम को कुनिहार पहुंचा। दल के अन्य सदस्य भी छोटी बड़ी कांवड़ लेकर कुनिहार पहुंचे। जिसमें पार्थ शर्मा,दक्ष,सुजल,पारस,तन्मय,नीरज, नमन,मृदुल, पवन,सन्नी व अन्य कांवड़िए शामिल थे।इसके अलावा देशराज शर्मा,पवन पूरी व संजय जोशी की अगुवाई में 21 सदस्यीय कांवड़ियों का दल जो पैदल रथ पर कांवड़ को लेकर कुनिहार पहुंचे। यह सभी कांवड़िए पुराना बस अड्डे से होते हुए कुनिहार बाजार से राजदरबार पहुंचे इस दौरान पूरा कुनिहार क्षेत्र भोले के भजनों व जयकारों से गूंज उठा। 23 जुलाई बुधवार को इन सभी कांवड़ियों ने प्राचीन शिव गुफा कुनिहार सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों व शिवालयों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा किया।

Share the news