
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
11 जनवरी 2023
हवाई यात्री प्रति सीट 3,563 रुपये का भुगतान कर शिमला से धर्मशाला और शिमला से कुल्लू पहुंच सकेंगे। इससे पहले सफर के 5,138 रुपये लगते थे। हवाई सुविधा मुहैया करवाने वाली एलायंस एयर ने 1,575 रुपये किराया कम कर हिमाचल वासियों को नववर्ष की सौगात दी है। एलायंस एयर की शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन हवाई सेवा है। एलायंस एयर ने 9 दिसंबर से शिमला-धर्मशाला और कुल्लू-शिमला के लिए हवाई उड़ानें शुरू की थीं।
कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि एलायंस एयर ने हिमाचल प्रदेश में हवाई किराये में कटौती की है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





