
हमीरपुर | पुलिस थाना भोरंज में एक महिला ने उच्च रिटर्न के नाम पर धोखा देने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उच्च रिटर्न के नाम पर महिला के 11 लाख रुपए डूब गए हैं। राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है। हालांकि यह कंपनी वर्ष 2008-2010 में धोखा दे चुकी है। थाना भोंरज में गत नौ मई में नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेडए सीकर राजस्थान के प्रतिनिधियों सहित 12 आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता निवासी कंजियान गांव तहसील भोरंज शशि कुमारी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे और अन्य लोगों को डोलेरा स्मार्ट सिटी नामक एक धोखाधड़ी वाली रियल एस्टेट परियोजना में लगभग 20 लाख रुपए का निवेश करने के लिए धोखा दिया है।
इस कंपनी के अहमदाबाद, गुजरात के पास स्थित होने का झूठा दावा किया गया था। उसने खुद गलत बयानी और उच्च रिटर्न के झूठे वादों के आधार पर 11 लाख रुपए का निवेश किया तथा बाद में आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया। जब रिफंड की मांग की गई तो कथित तौर पर धमकी दी गई। पुलिस आधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भोरंज पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।





