

दिल की बीमारी आज के समय में तेजी से बढ़ रही हैं और हार्ट अटैक (दिल का दौरा) की समस्या युवाओं में भी आम होती जा रही है। हार्ट अटैक अचानक नहीं आता, इसके पहले हमारे शरीर में कुछ ऐसे संकेत दिखते हैं जो अगर समय रहते समझ लिए जाएं तो जान बचाई जा सकती है। डॉक्टर बताते हैं कि हार्ट अटैक के लक्षण दिल को नुकसान पहुंचाने से पहले लगभग 7 दिन पहले ही दिखने लगते हैं। इस खबर में हम आपको आसान भाषा में हार्ट अटैक के शुरुआती 7 वॉर्निंग साइन्स के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आप या आपके परिवार के लोग सतर्क रह सकें।
हार्ट अटैक क्या होता है?
हार्ट अटैक तब होता है जब दिल की मांसपेशियों को खून की सप्लाई अचानक बंद हो जाती है, जिससे दिल के ऊतकों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और वे खराब होने लगते हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें जल्दी इलाज न मिले तो जान का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट अटैक की वजह मुख्यतः दिल की धमनियों में ब्लॉकेज होती है।
हार्ट अटैक के 7 दिन पहले दिखने वाले प्रमुख संकेत
1. सीने में दर्द या दबाव
सबसे पहला और आम संकेत होता है सीने में हल्का दर्द, जकड़न या दबाव महसूस होना। इसे अक्सर लोग हार्टबर्न या एसिडिटी समझ लेते हैं। मगर अगर यह दर्द लगातार 4-5 दिन तक बना रहे या समय-समय पर आए तो इसे नजरअंदाज न करें।
2. बिना वजह थकावट महसूस होना
अगर आप बिना किसी खास काम के ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं और रोजमर्रा के काम करना भी भारी लग रहा है तो यह हार्ट अटैक का एक बड़ा संकेत हो सकता है। खासकर महिलाओं में यह लक्षण आम होता है।



