

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
03 सितंबर,25
चंडीगढ़ से नेपाल के दुर्गम क्षेत्र मुस्तांग तक हार्ले डेविडसन इंडिया की ओर से एक खास राइड का 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजन किया गया। इस रोमांचक सफर में देशभर से कुल 12 राइडर्स ने हिस्सा लिया।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से राघव किशन और अक्षय ठाकुर ने भी इस कठिन यात्रा में भाग लिया। यह राइड बेहद चुनौतीपूर्ण रही क्योंकि हार्ले डेविडसन की हैवी बाइक्स, जिनका वजन 320 किलो से 430 किलो तक होता है,

इस मुश्किल सफर को 12 में से केवल 6 राइडर्स ही पूरा कर पाए। इनमें सोलन के दोनों युवाओं






