# हिमाचल का शिवरात्रि महोत्सव विवादों में # बीजेपी ने साबरी ब्रदर्स की ‘अल्लाह-हू-अल्लाह’ कव्वाली पर उठाए सवाल # बताया हिंदुओं का अपमान |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

22 फरवरी 2023

हिमाचल के मंडी में चल रहे इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव में होने वाली स्टार नाइट को लेकर BJP ने विवाद खड़ा कर दिया। मंडी जिला प्रशासन की ओर से इस महोत्सव की पहली स्टार नाइट में मशहूर कव्वाल साबरी ब्रदर्स को बुलाया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंच पर मौजूदगी के बीच साबरी ब्रदर्स ने अपने प्रोग्राम की शुरुआत ‘अल्लाह-हू-अल्लाह हू’ कव्वाली से की। यही बात BJP को पसंद नहीं आई।

हिमाचल प्रदेश BJP ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस कव्वाली के बहाने राज्य की कांग्रेस सरकार की घेरते हुए कहा कि हिंदू भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई गई। हालांकि पार्टी को यह दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली पिछली BJP सरकार 2022 के इंटरनेशनल कुल्लू दशहरे में इन्हीं साबरी ब्रदर्स को बुला चुकी थी।

शिवरात्रि महोत्सव को लेकर इस तरह का विवाद पहली बार खड़ा हुआ है और इसकी वजह से निशाने पर आते ही BJP के बड़े नेताओं ने कन्नी काटनी शुरू कर दी। BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप तो प्रतिक्रिया देने तक से मुकर गए। पूर्व CM जयराम ठाकुर भी बीच का रास्ता पकड़ते नजर आए। जयराम ने कहा कि अगर महोत्सव की शुरुआत किसी दूसरे कलाकार से कराई जाती तो ज्यादा बेहतर होता। प्रोग्राम में साबरी ब्रदर्स को बुलाने का विरोध करने से जयराम भी बचते रहे।

मंडी के 7 दिवसीय इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत 19 फरवरी को हुई। महोत्सव के आयोजन का पूरा जिम्मा मंडी के डीसी की अगुवाई वाली मेला कमेटी पर है। इसी कमेटी ने महोत्सव में अलग-अलग दिन स्टार नाइट के लिए कलाकारों की बुकिंग की। पहली स्टार नाइट में मशहूर कव्वाल साबरी ब्रदर्स को बुलाया गया। साबरी ब्रदर्स की परफॉर्मेंस के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वहां मौजूद थे।

साबरी ब्रदर्स का प्रोग्राम खत्म होने के लगभग 24 घंटे बाद, हिमाचल प्रदेश BJP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 20 फरवरी की रात 8.47 बजे एक के बाद एक, दो ट्वीट किए गए। BJP ने पहले ट्वीट में साबरी ब्रदर्स के प्रोग्राम का डेढ़ मिनट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा… चुनाव मे जीतने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया, क्या ये हरकत उसी का प्रमाण है?

इसके बाद ट्वीट में लिखा गया… जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो, जहां की शिवरात्रि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हो, जिसे छोटी काशी कहा जाता हो, वहां पर ‘अल्लाह हू’ की कव्वाली गवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है कांग्रेस?

हिमाचल ‌BJP के ट्विटर हैंडल से किए गए दूसरे ट्वीट में लिखा गया… ‘हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं पर मंच से है जहां हिंदू त्योहार में ये किया गया है। प्रदेश कांग्रेस सरकार को हिंदू भावनाओं के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

BJP के पहले ट्वीट को 380 लोगों ने रिट्वीट किया और 746 लोगों ने लाइक किया। ट्वीट में पोस्ट किए गए वीडियो को लगभग 33 हजार लोगों ने देखा।

भाजपा के इन ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का मिक्स रिएक्शन आया। कई लोगों ने कांग्रेस को भला-बुरा कहा और लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा से ऐसा ही किया है।

वहीं कई लोगों ने भाजपा को भी नसीहत दे डाली। लोगों ने लिखा कि भाजपा नेताओं से चुनाव में मिली हार पच नहीं रही इसलिए वह बेमतलब के बखेड़े कर रही है। एक दो यूजर ने तो इस पर भाजपा के ही केंद्रीय नेताओं की फोटो पोस्ट कर डाली जिसमें वह ख्वाजा की दरगाह पर चादर चढ़ाते हुए नजर आ रहे थे। दीपक कुमार नामक यूजर ने मेघालय BJP चीफ की फोटो और उनका वह बयान पोस्ट कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बीफ खाते हैं और इससे पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है।

शिवरात्रि महोत्सव में किस कलाकार को बुलाना है, इसका फैसला DC की अध्यक्षता में बनने वाली मेला कमेटी करती है। इससे पहले मंडी शिवरात्रि महोत्सव में ऐसा विवाद नहीं हुआ। साबरी ब्रदर्स से पहले मंडी के शिवरात्रि महोत्सव में कई मुसलमान सिंगर परफॉर्म कर चुके हैं। कई बरस पहले पाकिस्तान के मशहूर जुनून बैंड ने भी यहां परफॉर्म किया था। पाकिस्तान के मशहूर सिंगर फकीर भी यहां आ चुके हैं।

इस विवाद पर जब हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व CM जयराम ठाकुर से बात की गई तो वह भी साबरी ब्रदर्स को बुलाने के फैसले को गलत बताने से बचते नजर आए। जयराम ने कहा कि अच्छा होता कि इंटरनेशनल फेस्टिवल की शुरुआत ऐसे कलाकार से कराई जाती, जिससे देव संस्कृति का सम्मान और आदर होता। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह सभी कलाकारों का सम्मान करते हैं।

इस पूरे विवाद पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहका और कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है। ‌‌‌सभी को देश को जोड़ने की सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। किसी कलाकार की कला का विरोध धर्म के आधार पर करना सही नहीं है। BJP बार-बार धर्म के नाम पर इस तरह की राजनीति करती है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

दिसंबर 2022 में हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो भाजपा को हार मिली और कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद सुखविंदर सुक्खू ने कहा था कि हिमाचल देश का ऐसा पहला हिंदू राज्य है, जहां 97% हिंदू आबादी होने के बावजूद BJP की हार हुई। हिमाचल की जनता ने भाजपा के हिंदुत्व के नारे को पीछे धकेल दिया और महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार के मुद्दे पर वोट दिया।

भाजपा ने साबरी ब्रदर्स के वीडियो के साथ किए गए ट्वीट में सुक्खू के इसी बयान का हवाला दिया था।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news