

शिमला : प्रदेश में मंगलवार को तीन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला के एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ चंबा, सिरमौर और शिमला जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट रहेगा। प्रदेश में मौसम का रुख लगातार बदलता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश होने की सूचना है क्योंकि मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का यलो अलर्ट दे रखा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जुलाई को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
यहां पर यलो अलर्ट दिया है। इसी तरह से 31 जुलाई को चंबा और सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। पहली अगस्त के लिए मौसम विभाग ने केवल सिरमौर जिला में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का यलो अलर्ट दिया है जबकि शेष हिमाचल में मौसम इस दिन साफ बताया जा रहा है। विभाग के अनुसार राज्य के किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में 29 जुलाई के दौरान व शेष सभी जिलों में 28 से 29 जुलाई के दौरान एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।
शाहपुर में सबसे ज्यादा 15 एमएम बारिश
प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें शाहपुर में 15 एमएम, कांगड़ा में 14, चंबा के खेरी में सात, पालमपुर में सात,धर्मशाला में पांच, जोगिंद्रनगर में पांच,पंडोह में तीन,सराहन में तीन,हमीरपुर में तीन और मंडी में तीन मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।



