
#खबर अभी अभी चंबा ब्यूरो*
6 नवम्बर 2024
आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे सरकारी स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भैंसों के तबेले में पढ़ाई हो रही है। मामला है चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय सिंयुर स्कूल का।यहाँ 50 छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है जोकि इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वजह भैंसों के तबेले में सरकारी स्कूल होना है। यहां स्कूल में कक्षा के बाहर गाय-भैंसे बांधी जाती है तथा उनकी रंभाने की आवाज के बीच अंदर बच्चे अपनी पढ़ाई करते है।
हैरानी की बात तो यह है कि पिछले तकरीबन 35 साल से ग्रामीण स्कूल भवन की मांग कर रहे हैं बावजूद इसके अभी तक सरकार के कानों तक उनकी गुहार नहीं पहुंच पाई है। जब भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनकराज राजकीय उच्च विद्यालय सिंयुर स्कूल का दौरा करने मौके पर गए तो वह पाठशाला के बरामदे में बंधे मवेशियों को देखकर हैरान रह गए।
जब उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस बारे में पूछा तब पता चला कि यह स्कूल पिछले 35 साल से ऐसे ही चल रहा है। ऐसे में अब विधायक ने यह मुद्दा विधानसभा सहित मुख्यमंत्री सुख विंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष उठाने की बात कही है।





