हिमाचल के कई भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 अप्रैल 2024

Himachal Weather: imd forecast of rainfall and hailstorm for four days in many parts, yellow-orange alert issu

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आगामी चार दिनों तक मौमस खराब बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 26 से 30 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।

विभाग के अनुसार 48 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर गरज के ओलावृष्टि और अंधड़ व बारिश होने की संभावना है।  29 अप्रैल के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 1 और 2 मई को मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को धूप खिली रही। उधर, ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन गुजरा।
Share the news