हिमाचल के कुछ भागों में 15 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2023

Himachal Weather forecast for six days, thousands of houses collapsed so far in monsoon

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में छह दिनों तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 15 सितंबर तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, मौसम संबंधी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर रहा है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। गगल में 45, नगरोटा सूरियां 22, धर्मशाला 17, देहरा गोपीपुर 15, जोगिंद्रनगर और मंडी में 4-4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इस मानसून सीजन में अब तक 10896 घरों को आंशिक नुकसान
इस मानसून सीजन में 24 जून से 8 सितंबर तक 417 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें से 152 की सड़कों हादसों में मौत हो गई। कुल 349 घायल हुए हैं। राज्य में 2560 घर ढह हो गए हैं। 10896 को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इसके अतिरिक्त 318 दुकानों व 5689 गोशालाओं को भी नुकसान हुआ है। मानसून सीजन के दौरान अब तक 8677.35 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। अब तक राज्य में भूस्खलन की 164 और अचानक बाढ़ की 72 घटनाएं सामने आई हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news