हिमाचल के चार जिलों में आज यलो अलर्ट, जानिए कब साफ़ होगा मौसम…

शिमला : हिमाचल प्रदेश में वीरवार को चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है जबकि शेष आठ जिलों में मौसम साफ रहने वाला है। इन क्षेत्रों में बारिश नहीं होने का पूर्वानुमान है। हालांकि तीन अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को प्रदेश के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट था और कई इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना भी है। राजधानी शिमला में सुबह से ही मौसम खराब था और दोपहर में यहां पर बारिश शुरू हो गई। पूरा दिन शहर धुंध के आगोश में रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला के कुछेक इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए यलो अलर्ट दिया गया है। शेष जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

वहीं पहली अगस्त को शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा जबकि 2 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व सिरमौर में भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 3 अगस्त को भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिला में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दिन तक प्रदेश में यलो अलर्ट का दौर जारी रहेगा। बुधवार को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। इनमें चुवाड़ी में 18 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पालमपुर में 16, कांगड़ा में 12, नादौन में 8, पंडोह में 6, संगड़ाह में 6, देहरा गोपीपुर में 5,गोहर में 4,पच्छाद में 4, जोगिन्द्रनगर में 4,चंबा में 3,कटौला में 2, श्री नैणादेवी में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इनके अलावा राज्य के सोलन, रोहडू, जुब्बड़हट्टी, सराहन, कंडाघाट,राजगढ़, सेयोबाग, कोटखाई व भरमौर में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Share the news