हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दें प्रधानमंत्री, हम साथ

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि धर्म पूछ कर निहत्थों को मारना युद्ध से कम नहीं है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। हम इस मामले में साथ हैं। इधर, पहलगाम में सैलानियों पर किए गए कायराना आतंकी हमले की ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों की ओर से संवदेनाएं व्यक्त की हैं।

सर्व देवता समिति ने आतंकियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
सर्व देवता सेवा समिति मंडी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। समिति का कहना है कि घूमने आए पर्यटकों पर जिस तरह से गोलियां चलाई गईं, वहा निंदनीय है। देव समाज इस का कड़ा विरोध करता है। देवता समिति ने केंद्र सरकार से अपील की है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात न हो।

हमले का भाजपा देगी कड़ा जवाब : शाह
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इससे स्पष्ट नजर आ रहा है की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों को जम्मू-कश्मीर फलता-फूलता अच्छा नहीं दिख रहा है। जम्मू-कश्मीर में व्यापार बढ़ रहा था और पर्यटक भी बढ़ रहा था। शायद यह आतंकवादियों से हजम नहीं हुआ। यह सोच केवल मात्र अंतरराष्ट्रीय वामपंथियों की हो सकती है और इस सोच को भाजपा का नेतृत्व कड़ा जवाब देगा।

आतंकी हमला एकता और अखंडता पर हमला : नरेश
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने पहलगाम में आतंकियों की ओर की गई 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के कारण पूरे देश में भय और दुख का माहौल है और ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। चौहान ने कहा कि पिछले दो सालों तक कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां व्यापक स्तर पर थीं और एक आंकड़े के अनुसार वहां पर्यटकों के आने की संख्या 2.33 करोड़ रुपये रही, लेकिन इस घटना से कश्मीर में पर्यटन को गहरा धक्का लगा है।

नरेश चौहान ने कहा कि हालांकि पिछले दिन कांग्रेस पार्टी की ओर से संविधान बचाओ प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था, लेकिन कश्मीर की दुर्घटना के कारण उन्हें इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। पार्टी इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में शामिल है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जिस प्रकार निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं और उनकी नृशंस हत्या की वह बहुत ही निंदनीय है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में भर्त्सना करती है।

पहलगाम घटना के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार : नेगी
राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पहलगाम आतंकी घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि भाषणों से अब बात नहीं बनेगी, मोदी सरकार को एक्शन दिखाना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण पहलगाम घटना हुई है। एक हफ्ते पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा का जायजा लिया था और दूसरे ही हफ्ते पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ पूछ कर लोगों की हत्या कर दी। इन हत्याओं के लिए केंद्र सरकार ने किसी की जिम्मेवारी तय नहीं की है।

नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं चीन को लाल आंखें दिखाएंगे और चीन लद्दाख और अरुणाचल में घुस गया है। पाकिस्तान वाले जब चाहे हिंदुस्तान में आकर पूछ पूछकर हत्याएं कर रहे हैं। नेगी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े बड़े दावे किए थे, आज तक पता नहीं लगा सर्जिकल स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए, हमारी सेना के 7 बड़े अधिकारी सर्जिकल स्ट्राइक के धोखे में मारे गए, हमारा फाइटर प्लेन पाकिस्तान ने गिरा दिया और पायलट अभिनंदन को पकड़ कर प्रताड़ित किया गया। केंद्र सरकार ने धारा 370 खत्म करते हुए बड़े-बड़े दावे किए थे कि कश्मीर में अब आतंकी घटनाएं नहीं होंगी, लेकिन स्थितियां पहले से भी खराब हो गई हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।

घोड़ा संचालक सैयद हुसैन शाह को सलाम
जगत सिंह नेगी ने कहा कि पहलगाम में घोड़ा चलाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह को मैं सलाम करता हूं, जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान गवां दी। वो चाहता तो मौके से भाग सकता था लेकिन उसने पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकियों की एके-47 छीनने की कोशिश में अपनी जान दे दी।

Share the news