हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

12 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश में के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बिगड़ने के आसार हैं।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 12 और 13 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 14 से 16 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। 17 फरवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

इसके प्रभाव से राज्य में 18 फरवरी से बारिश-बर्फबारी की गतिविधि में तेजी आने के आसार हैं। 19 व 20 फरवरी को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होगी। इस दौरान तापमान में भी गिरावट की संभावना है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news