
शिमला। अद्भुत एकाग्रता और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला निवासी चरणजीव मान और राघव किशन ने देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित प्रतिष्ठित इंडिया नॉर्थ ज़ोन राइफल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ियों ने उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए बेहतरीन निशानेबाजों को पछाड़ते हुए उत्कृष्ट स्थान हासिल किया।
‘देवभूमि’ का प्रतिनिधित्व करते हुए इन दोनों शार्पशूटर्स ने अद्भुत संयम और सटीकता के साथ निशाने साधे। हिमालय की शांत वादियों में पले इन खिलाड़ियों ने अपने खेल के जरिए यह साबित किया कि हिमाचल की युवा प्रतिभा किसी से कम नहीं है। दोनों निशानेबाज बाला गनफायर राइफल शूटिंग अकादमी, सोलन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए चरणजीव मान और राघव किशन ने कहा,
> “हिमाचल प्रदेश का नाम ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर लाना अपने आप में सम्मान की बात है। मेरे कोच विनय गौतम, परिवार और राज्य का सहयोग ही मेरी प्रेरणा शक्ति है। यह उपलब्धि उस विश्वास का प्रमाण है जो सबने मुझ पर जताया है।”
इस प्रतियोगिता में मिली जीत इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक शुरुआत है, क्योंकि अब चरणजीव और राघव दोनों नेशनल स्तर की ऑल इंडिया ओपन राइफल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
> “यह तो बस शुरुआत है। मेरा असली लक्ष्य ऑल इंडिया लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है। अब मैं अपनी तकनीक को और निखारने में जुट गया हूं। मेरा सपना है कि हिमाचल के लिए नेशनल गोल्ड मेडल जीतूं और तिरंगा ऊंचा लहराऊं।”
दोनों युवा शूटरों की इस सफलता पर पूरे हिमाचल में गर्व और खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग और खेल प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में यह दोनों खिलाड़ी हिमाचल का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाएंगे।





