हिमाचल के सात जिलों के लिए दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

29 फरवरी 2024

Himachal Weather: IMD Orange alert of heavy rain and snowfall for two days in seven districts

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के कई भागों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 1 से 3 मार्च तक बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। 4 व 5 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है।

6 मार्च को फिर कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से 1 मार्च के लिए  चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 2 मार्च के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिले के लिए बहुत भारी बारिश-बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है। शिमला व आसपास भागों में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।

मयाड़ घाटी में 11 दिन बाद आई बिजली, सड़कें अभी भी बंद
जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति की दूर्गम घाटी मयाड़ में 11 दिन बाद बिजली बहाल हुई है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने डेढ़ से दो फुट बर्फ में जाकर क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को दुरुस्त कर घाटी के सैकड़ों लोगों को राहत प्रदान की है। घाटी में हुई भारी बर्फबारी से 136 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने माइनस तापमान में बिजली के खंभों में चढ़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर लोगों को राहत दी है।
वहीं, जिला में अभी 200 से अधिक सड़कें बंद हैं। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों तक जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। ऐसे में दोनों जिला प्रशासन ने भी सैलानियों व आम लोगों को बर्फ वाले इलाकों की तरफ न जाने की हिदायत दी है।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news