हिमाचल दलित साहित्य अकादमी हिमाचल के अध्यक्ष बने तरसेम भारती,हिमाचल को मिला नया नेतृत्व – बी.डी.एस.ए.

 

 

 

 

 

सोलन
18 अप्रैल,25

प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक तरसेम भारती को भारतीय दलित साहित्य अकादमी की हिमाचल प्रदेश राज्य शाखा का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

यह नियुक्ति भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सुमनाक्षर द्वारा की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि तरसेम भारती का दलित समाज के उत्थान एवं साहित्यिक योगदानों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

भारती को यह पदभार उनकी कर्मठता, निष्ठा और समाज के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे संगठन के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए दलित साहित्य एवं समाज के हित में कार्य करते रहेंगे।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी एक राष्ट्रीय संस्था है जो बाबू जगजीवन राम जैसे महान नेताओं के विचारों पर चलकर समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु साहित्यिक और सामाजिक आंदोलन चला रही है।

इस अवसर पर सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह न केवल मेरे लिए बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने नेशनल अध्यक्ष डॉक्टर एस. पी .सुमानशंकर का आभार व्यक्त किया है और इस ज़िम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का संकल्प लेता हूँ। दलित समुदाय के हितों के अधिकारों की रक्षा के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूँगा।”…

Share the news