
जिला ब्यूरो सिरमौर
हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार के गृह क्षेत्र को जोड़ने वाली डूंगा घाट बाग थन सड़क की खस्ता हालत बनी हुई है।जिस कारण सड़क पर छोटे वहां पर यातायात करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।डूंगा घाट से कनूथ गांव तक सड़क में इस तरह से खड्डे पड़ गए हैं कि छोटे वाहनों के चेंबर सड़क पर लग रहे हैं जिससे छोटे वाहनों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर एक-एक फीट के गहरे खड्डे पड़ गए हैं क्षेत्रवासी देवांशु शर्मा, राजेश कुमार,सुरजन सिंह, ब्रह्म दत्त शर्मा, नरेश कुमार,सुशील शर्मा व राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि डूंगा घाट से बाग थन सड़क के करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र में इतने गहरे खड्डे पड़ गए हैं कि इस पर छोटे वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि गहरे खड्ड के कारण बड़े वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि यह 6 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से खड्डो में तब्दील हो गई है और विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया है कि यदि विभाग सड़क की दशा नहीं सुधरता है तो ग्रामीण इकट्ठे होकर इस सड़क के खड्डा को भरने का काम करेगा।जिससे जहां विभाग व सरकार की कार्य प्रणाली का लोगों को पता चल सके।विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद आर्या ने बताया कि सड़क को खड़े भरने के लिए कर्मचारियों को लगा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जहां ज्यादा खड्डे पड़े होंगे वहां जेसीबी के माध्यम से उन्हें भरा जाएगा।





