हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधुनिक सुविधाओं से लैस 28 सीटर बीएस-6 की बसें सोलन बेड़े में शामिल होनी हुई शुरु

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधुनिक सुविधाओं से लैस 28 सीटर बीएस-6 की बसें सोलन बेड़े में शामिल होनी शुरू हो गई है। पहले चरण में दो बसें सोलन डिपो में आई है, जबकि यहां से आठ बसें रिकांगपिओ डिपो के लिए भेज दी गई हैं। जल्द ही आठ और नई बसें सोलन डिपो को मिलेंगी। वहीं हाल ही में पहुंची दो बसों को रूट पर दौड़ाने के लिए विभागीय कर्मियों की ओर से कवायद चली हुई है और कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। नई बसों के आने से पुरानी बसों से यात्रियों को निजात मिल जाएगी और यात्री आरामदायक सफर का आनंद लोग ले सकेंगे।

छोटी बसों में चार्जिंग प्वांइट नहीं दिया गया है। लेकिन बड़ी बसों में चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा है। छोटी 28 सीटर बस में खासतौर पर आग की घटनाओं से बचने के लिए फायर अलार्म सिस्टम है। वहीं बस जब अधिक गर्म हो जाए तो भी अलार्म बजेगा। जिससे आग की घटनाएं कम हो जाएंगी। इसी के साथ बसों में बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगाई गई हैं। वहीं इन बसों में जगह भी काफी है। छोटी बसों में दोनों ओर दो-दो सीटेंं हैं। आमतौर पर बसों में एक तरफ तीन सीटें और दूसरी तरफ दो सीट होती हैं।

उधर, पथ परिवहन निगम सोलन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ई. दर्शन सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधाओं के लिए पथ परिवहन निगम बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहा है। यात्रा के दौरान लोगों को को दिक्कत न आए इसका खास ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में सोलन डिपो को बीएस-6 की दो बसें मिली हैं।

एचआरटीसी की नई बसों में रूट बोर्ड के लिए बसों के बाहर डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह स्क्रीन कंपनी की ओर से लगाई गई है। पहले बसों में अलग से स्क्रीन लगानी पड़ती थी। वहीं स्टॉप आने पर भी लोगों को आसानी से पता लग सकेगा। क्योंकि इसमें अंदर लगे स्पीकर स्टॉप भी बताएंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news