हिमाचल: पूर्व विधायक होशियार को क्यों नहीं मिली पेंशन, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक होशियार सिंह की पेंशन के विलंबित भुगतान पर कड़ा रुख अपनाया है। न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि दावे के बावजूद अब तक पेंशन का भुगतान क्यों नहीं किया गया है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रोमेश वर्मा की पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि प्रतिवादी (राज्य) ने 23 सितंबर और 9 अक्तूबर को आश्वासन दिया था कि पेंशन जारी कर दी जाएगी, लेकिन आज तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है।

पिछली सुनवाई में यह बताया गया था कि धर्मशाला के जिला कोषाधिकारी को पेंशन जारी करने के लिए आगे की कार्यवाही करनी थी। अदालत ने राज्य सरकार को अगली तारीख तक इस मामले में स्पष्टीकरण और निर्देश प्राप्त करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 27 अक्तूबर को होगी।

Share the news