हिमाचल: पॉक्सो एक्ट मामले में विधायक हंसराज से ढाई घंटे पूछताछ, जमानत याचिका पर फैसला आज

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंसराज से बुधवार को पॉक्सो के मामले में पुलिस ने फिर पूछताछ की। विधायक से महिला थाना में करीब ढाई घंटे पूछताछ की गई। दूसरी ओर की नियमित जमानत याचिका पर अहम फैसला आज अदालत में सुनाया जाएगा। यह फैसला विधायक के राजनीतिक और कानूनी भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यदि जमानत याचिका रद्द हो जाती है तो उनकी गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है। अदालत ने इससे पहले 22 नवंबर को दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनी थीं, लेकिन उस दिन फैसला सुरक्षित रखते हुए 27 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी।

ये है पूरा मामला
विधायक हंसराज पर चुराह की एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। इस मामले में अदालत के आदेशों पर विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज की जा चुकी है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक ने पहले भी अदालत में याचिका लगाई थी, जिस पर उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी। अब उन्होंने नियमित जमानत के लिए याचिका दी है, जिस पर फैसला आना बाकी है। अदालत का यह फैसला पुलिस द्वारा प्रस्तुत की गई जांच रिपोर्ट पर भी काफी हद तक निर्भर करेगा। इस हाई प्रोफाइल मामले पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं।

Share the news