#हिमाचल प्रदेश किन्नौर में नेशनल हाईवे पर पुल से टकराया ट्रक,  जिससे  वाहनों का आवागमन बंद |*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 सितंबर 2022

#हिमाचल प्रदेश किन्नौर में नेशनल हाईवे पर पुल से टकराया ट्रक,  जिससे  वाहनों का आवागमन बंद |*

किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे पर उरनी ढांक पुल बंद हो गया है। ट्रक पुल से टकरा गया। जिससे वाहनों की आवाजही बंद हो गई है। आपात एवं जल्दी वाले लोग वैकल्पिक मार्ग टापरी उरनी चॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुल से टकराया ट्रक

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पुल से टकरा गया है। हादसे के बाद पुल पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे पर उरनी ढांक पुल बंद हो गया है। ट्रक पुल से टकरा गया। जिससे वाहनों की आवाजही बंद हो गई है। आपात एवं जल्दी वाले लोग वैकल्पिक मार्ग टापरी उरनी चॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share the news