हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया अगले माह से होगी शुरू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मई 2023

Himachal Technical Education Department: Admission process for admission in ITI will start from next month

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया अगले माह से शुरू होगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग जल्द ही इसका शेड्यूल जारी करेगा। वहीं, जुलाई माह में आईटीआई की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। ऐसे में तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश भी अगले माह से आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि यह आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। तकनीकी शिक्षा विभाग इस शेड्यूल को एआईसीटीई से निर्देश आने के बाद जारी करेगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news