हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

20 जुलाई 2024

himachal weather: imd alert of heavy rainfall in many parts of state, know forecast

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज से पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 20, 21 व 24 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि 22 व 23 जुलाई के लिए कुछ भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में 26 जुलाई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में आज सुबह से हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई हुई है।

मौसम विभाग की ओर से कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 जुलाई को राज्य के अधिकतर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है।
मनाली में सर्किट हाउस की छत पर गिरा देवदार का पेड़
मनाली के सर्किट हाउस के नए भवन पर देवदार का पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार देर शाम तेज हवा चलने से पेड़ सर्किट हाउस की छत पर गिरा। इससे भवन की छत को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पांच महीने पहले अंधड़ से यह पेड़ कमजोर हो गया था इसकी जानकारी भी प्रशासन को दी गई थी। कुछ दिन पहले ही पेड़ को काटने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से संयुक्त निरीक्षण भी किया गया था। लेकिन लंबी प्रक्रिया के कारण पेड़ को काटा नहीं गया। अब पेड़ टूटकर छत पर गिर गया। एसडीओ लोक निर्माण विभाग आकाश सूद ने बताया कि इस घटना मे लगभग तीन लाख के नुकसान होने का अनुमान है।
Share the news