
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
3 सितंबर 2024
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 9 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। उधर, सोमवार रात को भराड़ी में 74.2, जोगिंदरनगर 68.0, बैजनाथ 60.0, अघार 55.0, कांगड़ा 53.7, करसोग 45.2, नगरोटा सूरियां 41.0, रामपुर 40.0, शिलारू 35.0, बग्गी 24.7, सुंदरनगर 20.6, धर्मशाला 20.2, पालमपुर 11.0, मनाली 22.0, चंबा 13.0, भरमौर 16.0, सेऊबाग 14.8, सराहन 11.0 व देहरा गोपीपुर में 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है
नेशनल हाईवे- 707 पर हेवना के पास फिर भूस्खलन
पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे- 707 हेवना के पास भूस्खलन से मंगलवार को फिर बंद हो गया। बिना बारिश के ही हाईवे पर भूस्खलन हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विद्यार्थियों और कर्मचारियों व अन्य लोगों को जान जोखिम में डाल करकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। हाईवे पर मलबे के ढेर लगे हैं। हालांकि, विभाग की ओर से मार्ग को बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी लगाई गई है।





