हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

1 अगस्त 2024

Himachal Weather Orange alert for heavy to very heavy rain in ten districts

ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को धर्मशाला, कांगड़ा, नाहन और शिमला में बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ मौसम साफ रहा। किन्नौर और लाहौल-स्पीति छोड़कर शेष दस जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना के अलग-अलग स्थानों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है

धर्मशाला में बुधवार दोपहर तीन से पांच बजे तक 81 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा में 18, नाहन में 16, धौलाकुआं में 12, शिमला में 8 मिलीमीटर बारिश हुई। घुमारवीं में भी कुछ देर भारी बारिश हुई। कुल्लू में बारिश नहीं होने से लोगों को भारी उमस से परेशान होना पड़ रहा है। ऊना जिले में बुधवार सुबह बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दोपहर होते-होते मौसम साफ होने के बाद तेज धूप खिली। बुधवार सुबह ऊना, हरोली, अंब, बंगाणा में 20 मिनट तक बारिश हुई। मंगलवार रात शिमला में न्यूनतम तापमान 19.0, कल्पा में 17.4, धर्मशाला में 22.1, ऊना में 24.2, नाहन में 23.5, सोलन में 22.2, मनाली में 20.3, कांगड़ा में 23.8, मंडी में 26.1, बिलासपुर में 26.5, हमीरपुर में 26.8 और चंबा में 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Share the news