
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 अप्रैल 2023
हिमाचल प्रदेश के नगर निगम शिमला के चुनाव का एलान हो गया है। पंचायत उपचुनाव के साथ ही 2 मई को शिमला नगर निगम के चुनाव होंगे। 4 मई को इसके नतीजे आएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही राजधानी में आचार संहिता भी लागू हो गई है। नगर निगम पालमपुर के वार्ड-दो में भी दो मई को ही उपचुनाव होंगे।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। मतदाता सूचियों को लेकर आई सभी आपत्तियों और दावों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। सबसे पहले वार्ड वाइज मतदान केंद्रों की सूची जारी होगी। इसी दिन 13 अप्रैल से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए तीन दिन का वक्त मिलेगा। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इसी दिन शाम को पार्टी चिह्न के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





