
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
16 दिसंबर 2022
हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गए हैं। इन क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस से पांच डिग्री तक पहुंच गया है। पहाड़ी क्षेत्रों शिमला, डलहौजी और कुफरी में अपेक्षाकृत सुबह और शाम के समय कम ठंड पड़ रही है। धुंध पड़ने से बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.0, बिलासपुर में 25.5, सोलन में 25.0, कांगड़ा में 24.5, सुंदरनगर में 24.3, धर्मशाला में 24.0, चंबा में 23.5, हमीरपुर में 22.3, भुंतर में 22.1, मंडी में 21.3, नाहन में 20.0, डलहौजी में 19.4, शिमला में 19.0, मनाली में 15.2, कल्पा में 14.0 और केलांग में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
गुरुवार को बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय घनी धुंध छाई रही। इससे वाहनों की आवाजाही भी कई जगह प्रभावित हुई। बुधवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7, केलांग में माइनस 5.1, सुंदरनगर में माइनस 0.5, सिओबाग में माइनस 0.2, भुंतर में शून्य, कल्पा में 0.6, सोलन में 1.6, हमीरपुर में 1.9, मनाली में 2.0, मंडी में 2.1, चंबा में 3.1, कांगड़ा में 4.8, बिलासपुर में 5.0, धर्मशाला में 6.4, नाहन में 8.7, कुफरी में 8.8, शिमला में 9.0 और डलहौजी में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में दिन के समय धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रात के समय पहाड़ी क्षेत्रों से गर्म हवाएं जाते हुए ठंडी हवाओं में बदलती है। इस कारण मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों मौसम में सुबह और शाम के समय अधिक ठंडक है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





