
एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि एजीएम और अप्रैक्स कांउसिल की बैठक में प्रदेश के महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अक्टूबर2022
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जिला स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक-एक फिजिओ नियुक्त करेगी। ये खिलाड़ियों को फिटनेस पर नजर रखेंगे। हर जिले में खिलाड़ियों के लिए जिम की भी व्यवस्था की जाएगी। धर्मशाला स्टेडियम के अलावा नादौन के अमतर स्टेडियम और बिलासपुर के लुहणू मैदान को हाइटेक बनाने के लिए पहले फेज में 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके बाद जो काम बच जाएगा, उसके लिए भी बजट का प्रावधान किया जाएगा। लुहणू और अमतर स्टेडियम में एक-एक मैनेजर की नियुक्त की जाएगी। दोनों स्टेडियम में एचपीसीए की ओर एक फिजिओ और एक ट्रेनर भी रखा जाएगा।
एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि एजीएम और अप्रैक्स कांउसिल की बैठक में प्रदेश के महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। इसके अलावा धर्मशाला में अंडर-16 गर्ल्स कोचिंग शिविर भी लगाए जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में त्रिपुरा को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मुकाबलों में हिमाचल की टीम अपने पूल में टॉप पर रहने के चलते क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है।
अब प्रदेश में होगी अंडर-19 वुमन अंतरजिला प्रतियोगिता
हिमाचल में अगले सत्र से पहली बार अंडर-19 वुमन अंतरजिला प्रतियोगिता करवाई जाएगी। अगले साल से हर जिले की अंडर-19 लड़कियों की टीम तैयार की जाएगी। यह टीम अंतरजिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेगी। इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की टीम के लिए किया जाएगा। रविवार को क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एचपीसीए की एजीएम की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक नए अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एचपीसीए के वरिष्ठ सदस्य आरएस कपूर ने एजीएम में नई कार्यकारिणी का परिचय करवाया। उन्होंने एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष एवं निदेशक अरुण धूमल को आईपीएल चेयरमैन पर शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में वार्षिक लेखा-जोखा पर चर्चा कर उसे पास किया।
एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि एजीएम के बाद अप्रैक्स काउंसिल की बैठक कर नए सदस्यों के स्वागत और आगामी सत्र को लेकर चर्चा की गई। कहा कि प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। हमीरपुर के अमतर और बिलासपुर के लुहणू मैदान पर पहले चरण में 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अगले साल से वुमन अंडर-19 अंतरजिला प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रदेश में क्रिकेट मैदानों को हाइटेक करने पर काम किया जाएगा। निर्णय लिया कि एचपीसीए बिलासपुर के कोच यशविंद्र सिंह की सर्पदंश से मौत पर उनके परिवार को तीन लाख की आर्थिक सहायता भी देगी। कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से पहले अप्रैक्स काउंसिल की बैठक होगी। एजीएम में एचपीसीए के उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा, सचिव अवनीश परमार, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, संयुक्त सचिव विशाल शर्मा, अप्रैक्स काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर मेहता, मनुज शर्मा, निदेशक सुरेंद्र ठाकुर, प्रेम ठाकुर, संजय शर्मा, विशाल जगोता, केशविंद्र सिंह, अनुप विज आदि उपस्थित रहे।





