
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
24 फरवरी 2023
जी-20 सम्मेलन की बैठकें धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम या रेडिसन होटल में हो सकती हैं। सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम ने जिले के कई बड़े होटलों और स्टेडियम का भी दौरा किया है। टीम इन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं समेत सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लेकर वापस लौट गई है। जानकारी के अनुसार जी-20 देशों की महत्वपूर्ण बैठकें धर्मशाला में 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित हैं। इन बैठकों को कहां किया जाएगा, इसके लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एलरमेश बाबू की अध्यक्षता में टीम तैयारियों का जायजा लेने धर्मशाला पहुंची थी।
गुरुवार को टीम ने जिला कांगड़ा के कई बड़े होटलों सहित एचपीसीए स्टेडियम का भी दौरा कर सम्मेलन के लिए स्थान की संभावनाएं तलाशी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम ने जहां जिला कांगड़ा के कई होटलों का जायजा लिया है, वहीं एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम का भी दौरा किया है। उन्होंने कहा कि अब इस सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा, इस बारे टीम जल्द ही अपनी राय देगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जी-20 सम्मेलन की तैयारियों में जुट गया है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





