हिमाचल प्रदेश पंजाब से सटे क्षेत्रों में भी नष्ट किए ड्रोन-मिसाइल के टुकड़े गिरे हैं।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से गुजरात तक के 26 इलाकों में फिर ड्रोन से हमला किया। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन से करीब 25 धमाके हुए। हालांकि, भारतीय सेना अधिकतर को हवा में भी मार गिराया। हिमाचल प्रदेश के पंजाब से सटे क्षेत्रों में भी नष्ट मिसाइल-ड्रोन के टुकड़े गिरे हैं।  9-10 मई की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के पिरथीपुर और अंब उपमंडल के तहत भरवाईं क्षेत्र की  भटेड़ पंचायत के वेहड़ा में खेतों में नष्ट की गई मिसाइल के टुकड़े गिरे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चिंतपूर्णी के साथ 10-12 किलोमीटर की दूरी पर भटेड़ पंचायत के वेहड़ा गांव में रात डेढ़ बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास गांव के लोग दहशत में आ गए और एकदम से उठ गए। धमाके वाली जगह से 20-25 मीटर की दूरी पर बने मकान में रहने सर्बजीत ने बताया कि वे घर के आंगन में सोए हुए थे। रात को डेढ़ बजे जोर से आसमान में धमाका हुआ और फिर ऐसे लगा कि खेतों में कुछ गिरा है।

माजरा में ड्रोन के टुकड़े गिरे
वहीं, पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित थाना डमटाल के अंतर्गत पड़ते पठानकोट एयर बेस के साथ लगते गांव माजरा में सुबह 5:00 बजे भारतीय सेना की ओर से एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस तथा अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे। तुरंत सेना के अधिकारियों को बुलाया गया। सेना ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन के अवशेषों को अपने साथ ले गई है।

ज्वाली में तीन जगह गिरे मिसाइल के टुकड़े
ज्वाली उपमंडल के तीन स्थानों में नष्ट की गई मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। हालांकि, इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह 5:00 बजे खाली जगह पर मिसाइल के अवशेष गिरे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए विशेषज्ञ बुलाए गए। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि नष्ट मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना है, पुलिस को मौके पर भेजा गया है। एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए हैं।

राज्यपाल ने ली समीक्षा बैठक, सुक्खू से मुलाकात कर हालातों से कराया अवगत
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कानून व्यवस्था को लेकर राजभवन में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। राज्यपाल ने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राज्यपाल को बताया कि अल्पावधि वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही निर्वासित किया जा चुका है। कश्मीरी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले हिमाचली छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा पर भी नजर रखी जा रही है।  राज्यपाल ने विशेष रूप से पठानकोट के निकट इंदौरा और नुरपूर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री राज्यपाल को प्रदेश में किए जा सुरक्षा बंदोबस्त से अवगत कर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकान हर निर्देश का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है। वहीं राज्यपाल की अध्यक्षता में राजभवन में आज शाम 4:00 बजे विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

 

Share the news