
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
31 जनवरी 2023
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच रविवार रात से सोमवार सुबह तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी हुई। लाहौल के उदयपुर के पास बामतट पर झोलिंग गांव में जबेन नाला हिमखंड गिरने से करीब एक घंटा चिनाब नदी का बहाव भी रुका। किन्नौर जिले के टिंकू नाले में एनएच पांच पर हिमखंड गिरने से पूह-काजा की ओर यातायात ठप हो गया है। प्रदेश की चोटियां बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। सोमवार शाम तक तीन नेशनल हाइवे सहित 496 सड़कें और 908 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे।

बर्फबारी से लाहौल, किन्नौर और ऊपरी शिमला में जनजीवन प्रभावित हो गया है। रविवार रात को जाखू में हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला इस वर्ष जनवरी के दौरान बर्फ को तरस गई है। मनाली से लाहौल जिला का संपर्क कट गया है। किन्नौर में पोवारी से आगे के क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं। जिला सोलन के परवाणू में झुग्गी पर पेड़ गिरने से चार प्रवासी घायल हुए हैं।

घायल ढाई वर्षीय बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में रविवार रातभर बादल झमाझम बरसे। मनाली-लेह मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो गया है। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल घाटी का मनाली व जिला कुल्लू से संपर्क कट गया है। लाहौल घाटी के भीतर भी यातायात पूरी तरह से बंद है। सोमवार को पर्यटक वाहनों को नेहरुकुंड से आगे नहीं जाने दिया गया। फोर वाई फोर वाहन सोलंगनाला तक भेजे गए। नारकंडा में बर्फबारी के चलते शिमला-रामपुर एनएच भी सोमवार को बंद रहा। वाहनों से शिमला से वाया बसंतपुर होकर भेजा गया। रामपुर, रोहडू़, चौपाल में कई सड़कें अवरुद्ध हैं।

बारिश के कारण इंदरुनाग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां भी बंद रहीं। सोमवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी जारी रही वहीं चंबा-डलहौजी में बारिश हुई। राजधानी शिमला सहित कई जगह दोपहर बाद धूप खिली।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*


