हिमाचल प्रदेश में देसी शराब के दाम पांच से 20 रुपये तक बढ़े, बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से होंगे लागू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश में देसी शराब के दाम पांच से 20 रुपये तक बढ़ गए हैं। शराब के बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे। इस बाबत राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 1 अप्रैल से देसी शराब के सभी ब्रांड की एक बोतल का दाम 230 रुपये तय किया गया है। हॉफ बोतल 120 और पव्वा 60 रुपये में मिलेगा। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बोतल के दाम 210 रुपये, हॉफ का 110 और पव्वा का 55 रुपये था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news