हिमाचल प्रदेश में दो दिन मौसम खराब रहने के आसार, कुछ क्षेत्रों में बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

20 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश में दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है। सोमवार सुबह लाहौल, किन्नौर जिले की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20-21 फरवरी को किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। आज कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 21 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 22 फरवरी से सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news