हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले खुले 386 शिक्षण संस्थानों का भविष्य मंत्रिमंडल की बैठक में होगा तय

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

12 जनवरी 2023

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले खुले 386 शिक्षण संस्थानों का भविष्य मंत्रिमंडल की बैठक में तय होगा। अप्रैल से अक्तूबर 2022 तक भाजपा सरकार ने सैकड़ों नए स्कूल खोले हैं कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही भाजपा राज में खुले कई कार्यालयों और संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया है। शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए सरकार ने जल्दबाजी नहीं दिखाई।

अब शिक्षा विभाग ने इन 386 शिक्षण संस्थानों में हुए दाखिलों, शिक्षकों की संख्या व नजदीकी स्कूलों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात का फैसला होगा। एक अप्रैल 2022 के बाद भाजपा सरकार ने 23 डिग्री कॉलेज, 98 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, 131 हाई स्कूल, 85 मिडल स्कूल और 49 प्राइमरी स्कूल खोले और स्तरोन्नत किए हैं। बीते माह हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू ने विभागीय अधिकारियों से इन शिक्षण संस्थानों में हुए दाखिलों की जानकारी ली थी।

यहां कार्यरत शिक्षकों की संख्या और इनसे सटे अन्य संस्थानों की दूरी को लेकर मुख्यमंत्री ने विस्तार से प्रस्ताव बनाने को कहा था। अधिकारियों से प्रस्ताव में यह भी बताने को कहा गया कि सही मायने में कितने स्कूल और कॉलेजों की आवश्यकता है। कितनों को बंद किया जा सकता है। बंद होने वाले शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को परेशानियां पेेश न आएं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news