हिमाचल प्रदेश में 10 BDO (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) के किए तबादले

#खबर अभी-अभी ब्यूरो शिमला*
21 अक्टूबर 24

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अधिकारयों की के तबादले हुए प्रदेश में IAS एवं HAS अधिकारियों के लगातार तबादलों के बीच सुक्खू सरकार ने 10 BDO की भी ट्रांसफर कर नियुक्ति भी कर दी है ग्रामीण विकास सचिव राजेश शर्मा द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई इन आदेशों के मुताबिक वर्तमान में RDD मुख्यालय में कार्यक्रम अधिकारी-सह-बीडीओ लतिका सहजपाल को ब्लॉक विकास अधिकारी नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा लगाया गया है जबकि वर्तमान में विकास खंड नगरोटा बगवां के बीडीओ बशीर खान की ट्रांसफर बीडीओ गोहर, जिला मंडी के लिए की गई है. वहीं, वर्तमान में बीडीओ गोहर, जिला मंडी को अब ट्रांसफर कर ब्लॉक विकास अधिकारी, बरोह, जिला कांगड़ा लगाया गया है. इसके अलावा वर्तमान विकास खंड चौंतरा जिला मंडी में तैनात सरवन कुमार को अब बीडीओ आरडीडी मुख्यालय शिमला के लिए भेजा गया है और वर्तमान में कुलदीप कुमार RDD मुख्यालय को अब बीडीओ पट्टा, जिला सोलन लगाया गया .

Share the news