
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
8 फरवरी 2023
हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में 9 और 10 फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, निचले व मैदानी भागों के लिए बिजली चमकने व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 11 फरवरी को भी कुछ भागों में मौसम खराब रह सकता है। उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
राज्य के बर्फबारी वाले जिलों में अभी भी 140 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 120 सड़कें बाधित थीं। इसके अलावा चंबा में नौ और कुल्लू जिले में सात सड़कें ठप थीं। उपमंडल चंबा, भरमौर, लाहौल व उदयपुर में 10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





