
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
29 अप्रैल 2024

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट सूची में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। ओवरऑल टॉपर लिस्ट में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। 98.80 फीसदी अंक हासिल कर भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की छात्रा कामाक्षी शर्मा व स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ओवरऑल टॉपर बनी हैं।





