# हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, 73.76% रहा परिणाम; 30 लड़कियां बनी टॉपर…

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

29 अप्रैल 2024

HP Board 12th class Result 2024: see hpbose toppers list here

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट सूची में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। ओवरऑल टॉपर लिस्ट में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। 98.80 फीसदी अंक हासिल कर भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की छात्रा कामाक्षी शर्मा व स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ओवरऑल टॉपर बनी हैं।

500 में से 494 अंक हासिल किए। एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर श्रुति शर्मा ने 98.40 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थाना हासिल किया। इसी तरह घुमारवीं के मिनर्वा स्कूल की एंजल व हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर के पीयूष ठाकुर 98.20 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान रहे हैं। इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम 73.76 रहा है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रैसवार्ता में इसकी जानकारी दी। बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
इस वर्ष HPBOSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक एक ही शिफ्ट (सुबह) में आयोजित की गई थीं। शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 2,258 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिसमें करीब 85 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ था। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 1,03,928 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 83,418 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। तरनिजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया, ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया और वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया था।
Share the news