हिमाचल बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द, जानें संभावित तारीख; पढ़ें अपडेट

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जल्द ही 2024-25 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 28 मार्च 2025 तक चली थीं।

हालांकि बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित करने की तारीख साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नतीजे मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। पिछले वर्ष, HPBOSE ने कक्षा 12 का परिणाम 29 अप्रैल 2024 और कक्षा 10 का परिणाम 7 मई 2024 को जारी किया था। ऐसे में छात्र अपने रोल नंबर तैयार रखें, ताकि परिणाम घोषित होते ही तुरंत चेक कर सकें।

HPBOSE Board Result 2025: इतने केंद्रों पर हुई परीक्षा

हिमाचल बोर्ड परीक्षा प्रदेश भर में 2300 के करीब परीक्षा केंद्रों पर 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। इस दौरान 10वीं, 12वीं सहित एसओएस के 1.95 लाख के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

HPBOSE Result 2025: इस दिन शुरू हुई परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रदेश भर में 4 मार्च 2025 से शुरू हुई थीं। हालांकि, लाहौल-स्पीति और पांगी जैसे क्षेत्रों को इसमें शामिल नहीं किया गया था। ये परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह तक आयोजित की गईं।

HP Board Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी बेसब्री से HPBOSE रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी, इसलिए रिजल्ट जारी होने से पहले अपना रोल नंबर तैयार रखें।

Share the news