
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इस महीने भी विधायकों के बढ़े हुए वेतन और भत्ते को देने की संभावना कम लग रही है। अभी प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। प्रदेश में हिंदुस्तान की पहली विधानसभा है, जिसमें सब कुछ विधायक खुद ही भुगतान कर रहे हैं। हाल ही में किए गए संशोधन में इस तरह की व्यवस्था की गई है कि विधायक तमाम तरह के बिलों का खुद भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी में वह फिर नई दिल्ली जाकर केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलेंगे। वह राज्य का राजस्व घाटा अनुदान (आरडीजी) केवल इस सरकार के कार्यकाल के लिए नहीं, बल्कि आगामी पांच साल के लिए राजस्व घाटा अनुदान का मामला उठाएंगे।
सोमवार को सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर की ओर से व्यवस्था के प्रश्न में विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी न करने पर उठाए गए विषय पर जवाबी वक्तव्य देते हुए कहा कि भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सदन में बढ़े हुए वेतन-भत्ते को जारी न करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस पर भी वह कहते हैं कि यह सब उचित है कि अभी इसका भुगतान नहीं किया जा सका है। विधायकों को विभिन्न बिलों का भुगतान भी खुद करना पड़ रहा है। राज्य को राजस्व घाटा अनुदान वीरभद्र सिंह के समय में 8000 करोड़ रुपये तक मिला था। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के समय में 11000 करोड़ रुपए जय राम ठाकुर के समय में मिले थे, वहीं अब इस बार आरडीजी के रूप में 3200 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्र सरकार ने 1600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त ऋण लेने की व्यवस्था को भी बंद कर दिया है।
विकास निधि का बजट जारी नहीं होने विधायकों की हो रही बदनामी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल के खत्म होने के बाद व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि उन्होंने 27 नवंबर को एक विषय उठाया था कि विधायक क्षेत्र विकास निधि का बजट रोका गया है। उन्होंने कहा कि कहने को विधायक क्षेत्र विकास निधि की दो किस्तें जारी की हैं, मगर पैसा जारी नहीं हुआ है। विधायकों की विश्वनीयता पर इससे बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। विधायकों की बहुत बदनामी हो रही है। विधायक क्षेत्र विकास निधि का बजट मंजूर होने के बावजूद जारी नहीं हो रहा है। इस बारे में 27 नवंबर को विधानसभा परिसर में धरना भी दिया जा चुका है। वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि अभी तक तीसरी किस्त जारी नहीं की गई है। दूसरी जारी की गई है, पर इसका पैसा जारी नहीं हुआ है।
अध्यक्ष महोदय, आप विपक्ष को अधिक समय देते हैं, यह आपकी लोकतांत्रिक सोच : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा – अध्यक्ष महोदय, आप विपक्ष को अधिक समय देते हैं। यह आपकी लोकतांत्रिक सोच है। सुक्खू ने यह बात उस वक्त कही, जब स्पीकर ने विधायक क्षेत्र विकास निधि विषय पर बोलने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को अनुमति दी।





