
ख़बर अभी अभी शिमला ब्यूरो
02 जुलाई 2024
हिमाचल में मानसून का असर कमजोर हुआ है। बीते चौबीस घंटे के दौरान ऑरेंज अलर्ट के बावजूद बारिश नहीं हुई है। हालांकि मानसून के असर से दिन भर आसमान में बादल जरूर छाये रहे , लेकिन मौसम विभाग का अनुमान सौ फीसदी सही साबित नहीं हुआ। मानसून के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही तीनों दिन के लिए तैयारी कर ली थी और अब विभागों ने राहत की सांस ली है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान कुकुसमेरी में 11.8 डिग्री और सबसे अधिक तापमान ऊना में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि छुआरी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 64.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि इसके अलावा भराड़ी में 39 मिमी, पावंटा में 38.2 मिमी, राजगढ़ में 32 मिमी, भोरंज में 28.2 मिमी, सलूणी में 22 मिमी, कांगड़ा में 11.2 मिमी, मनाली में 10.0 और धर्मपुर में आठ मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए चेतावनी में कोई बदलाव नहीं किया है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी रखा है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में विभाग ने भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछार होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को सभी विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों और विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।





