हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, 6 जुलाई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जुलाई 2023

हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। रविवार को भी मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा। इस दौरान कुछ भागों में बारिश हो सकती है।

शनिवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.8, ऊना में 33.6, हमीरपुर में 33.0, मंडी में 32.8, चंबा में 32.3, कांगड़ा में 31.7, नाहन में 28.7, सोलन में 28.3, धर्मशाला में 27.0 और शिमला में 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news