हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बन गई इंतजार की सरकार : प्रेम कुमार धूमल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 फरवरी 2023

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार इंतजार की सरकार बन कर रह गई है, कांग्रेस जो भी घोषणा करती है जनता उसका पूरे होने का इंतजार ही करती रहती है चाहे वह ओल्ड पेंशन स्कीम हो या 1500 प्रतिमाह महिलाओं को वादा हो सभी वादों का जनता को इंतजार है।
उन्होंने कहा जाता तो इस सरकार की जाने का इंतजार भी कर रही है।
आने वाले समय में हम 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी चारों सीटों पर भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेंगे जब 1984 में हमारे सात विधायक थे तब भी भाजपा के पास तीन लोकसभा की सीटें थी, उसके बाद जब 1993 में भाजपा के पास फिर सात विधायक थे तब भी हिमाचल में भाजपा ने 3 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी इस बार तो भाजपा के पास 25 विधायक है तो हम निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news