#हिमाचल में कोरोना काल में बने कैस होंगे वापिस मुख्यमंत्री ने जारी किए आदेश।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

10 अक्तूबर 2023

Cases registered against people during Covid-19 will be withdrawn in himachal, cm Sukhu gave instructions

 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न प्रतिबंधों की अवहेलना पर दर्ज मामलों को वापस लेकर लोगों को राहत देने जा रही है।  मुख्यमंत्री ने डीसी-एसपी सम्मेलन के दौरान इस संबंध में उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड का समय सबके लिए मुश्किल भरा रहा और इस महामारी को नियंत्रित करने तथा इससे बचाव के लिए आम लोगों पर कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई थीं। इस दौरान नियमों की अवहेलना को लेकर सैकड़ों केस दर्ज किए गए। वर्तमान राज्य सरकार अब मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए यह केस वापस लेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान बने केस वापस लेकर राज्य सरकार आम लोगों को राहत पहुंचाएगी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news