हिमाचल में जल्द होगा कांग्रेस अध्यक्ष का नाम फाइनल, नेताओं के साथ दिल्ली में बुलाई बैठक

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों की नियुक्ति अब राहुल गांधी करेंगे। करीब दो महीने पहले भी राहुल गांधी प्रदेश के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक करना चाहते थे, जो नहीं हो पाई थी, परंतु अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार चार अगस्त को दिल्ली में प्रदेश के मसलों को लेकर बैठक होगी, जिसके साथ ही यहां मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात बन जाएगी, वहीं सरकार में कुछ नए ओहदेदारों की तैनाती का रास्ता भी साफ हो जाएगा। राहुल गांधी के साथ प्रस्तावित बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्रियों सहित पूर्व पार्टी अध्यक्ष भी भाग ले सकते हैं। कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर दिल्ली में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, मगर यह पहला मौका है, जब राहुल गांधी बैठक ले रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि अब सभी मसलों का हल हो जाएगा। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नाम पर सभी की राय ली जाएगी और नाम फाइनल कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें दो नाम पहले से चर्चा में हैं, जिनमें विनय कुमार व विनोद सुल्तानपुरी शामिल हैं, मगर एक और नाम आरएस बाली का भी इसमें जुड़ गया है, जो कि ओबीसी का प्रतिनिधित्व करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी चर्चा हो सकती है। मंत्रिमंडल में अभी एक पद खाली पड़ा हुआ है। इस पद को भरने के साथ कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव संभव है। चर्चा यह भी है कि किसी एक मंत्री को ड्रॉप कर उनके स्थान पर किसी विधायक को मंत्री बनाया जाए।

गारंटियों पर भी होगी बात

राहुल गांधी के साथ होने वाली इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान सरकार के अढाई साल के कार्यकाल का फीडबैक भी राहुल गांधी लेंगे। पार्टी ने चुनावों में जो गारंटियां दी थीं, उनमें कितनी पूरी हो चुकी हैं, इसके बारे में भी सरकार बताएगी। यहां मुख्य मुद्दा सरकार के कामकाज की समीक्षा करना और संगठन के गठन का है। अभी तक इस स्तर पर दिल्ली में बैठक नहीं हुई है, लिहाजा प्रदेश से अब जो नेता दिल्ली जाएंगे, वे खुलकर बोलेंगे।

Share the news