
शिमला: हिमाचल में मंगलवार को प्री मानसून के बादल झमाझम बरसे। शिमला, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, मंडी और सोलन में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अंधड़ से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। ऊना की स्वां नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन दो पुलों की निर्माण सामग्री बह गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार एवं वीरवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ अंधड़ चलेगा। 21 और 22 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी दौरान हिमाचल में मानसून के भी दस्तक देने की संभावना भी है।
राजधानी शिमला में सोमवार रात भर बारिश का दौर जारी रहा। सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक शहर में भारी बारिश हुई। दिन में भी बूंदाबांदी होती रही। ऊना जिले में मंगलवार सुबह हुई बारिश से स्वां नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे नदी क्षेत्र में बन रहे दो पुल पानी में घिर गए। कुछ निर्माण सामग्री भी पानी में बह गई। मशीनरी को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। वेल्डिंग सेट में पानी घुसने से इसे नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण लोहारली चुरुड़ू और पंडोगा-त्यूड़ी दो पुलों का कार्य मंगलवार को बाधित रहा। हमीरपुर के धनेटा और गलोड़ क्षेत्र में भारी बारिश से मान खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। डिडवीं-ताल सड़क ने तालाब का रूप ले लिया। अंधड़ से बड़सर, हमीरपुर में चार बिजली के पोल गिर गए। कई जगह बिजली लाइनें टूट गईं।
सोलन जिले में सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक झमाझम बारिश हुई। बिलासपुर में सुबह करीब 5 से 11 बजे तक बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कुल्लू और लाहौल में मंगलवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। तिंदी से आगे जंगल कैंप के पास नाले में बाढ़ आने से एसकेटीटी सड़क बंद हो गई। लारजी-सैंज सड़क पर पागलनाला में मलबा आने से दो घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
कहां-कितनी हुई बारिश (मिलीमीटर में)
रायपुर (बिलासपुर) 130
बलद्वाड़ा 62
सुंदरनगर 58
ऊना 57
कसौली 52
शिमला 46
बिलासपुर 40
भुंतर 40
मनाली 28
मंडी 25
हमीरपुर 18
अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
ऊना 32.8
हमीरपुर 32.2
नेरी 30.3
बिलासपुर 29.7
कांगड़ा 29.0
नाहन 28.3
मंडी 26.6
चंबा 26.4
सोलन 24.5
मनाली 18.6





