
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
21 जून 2024
हिमाचल प्रदेश में दो वर्ष की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा प्रशिक्षक बनेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद हिमाचल में 6297 नियुक्तियां करने के लिए शिक्षा विभाग नियम बनाने में जुट गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छह माह का ब्रिज कोर्स करवाने की भी योजना है। सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी के नौनिहालों की देखरेख के लिए प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जाना है। करीब तीन वर्ष से यह प्रस्ताव फाइलों में अटका था। अब सरकार ने भर्तियां करने को मंजूरी दे दी है।





